दिवाली पर आम जनता के लिए खुशखबरी, गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें रेट

राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर आम जनता को बड़ी सौगात देने वाली है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा ऐलान किया है। आने वाले दिनों में पेट्रोल पर 5 रुपये तक की कटौती देखने को मिल सकती है। डीजल भी 2 रुपये तक सस्ता होने की उम्मीद है। इस बात की जानकारी खुद पेट्रोलियम मिनिस्टर ने दी है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में आखिरी बार कटौती मार्च महीने में देखने को मिली थी। इसकी कीमतों में 2 रुपए की कटौती की गई थी। बता दें कि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल पर दिख रहे हैं। वहीं हरदीप सिंह पुरी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं।

उन्होंने जानकारी साझा करते हुए पोस्ट कर लिखा, ‘धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 सालों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं। तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता!’

छत्तीसगढ़ में बीजापुर से लेकर सुकमा तक पेट्रोल के दाम 2.09 रुपए से 2.70 रुपए तक सस्ते होंगे। डीजल के दाम की बात करें तो डीजल की कीमत में 2.02 रुपए से लेकर 2.60 रुपए तक की गिरावट देखी जा सकती है।