कुएं से निकलने लगा पेट्रोल… लोगों ने बाल्टियों में भरकर निकाला, पेट्रोल पंप का टैंक फटने से रिसाव

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में बुधवार को एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा, जब शहर के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे। ये वाकया नगर पंचायत गीदम के वार्ड नंबर 12 में मुकेश और नितेश जैन के घर पर हुआ। जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे। सभी हैरान होकर इस बात की तस्दीक करने लगे कि आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे। कुआं से पेट्रोल निकलता देख लोगों ने पुलिस को बुलाया। सूचना के बाद तहसीलदार और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। दरअसल जिले के गीदम क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल लीक होने की वजह से कुएं से पेट्रोल निकला। इसका पता इन दोनों घरों के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल रिसने की बात से चला।

सूचना के बाद गीदम तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पेट्रोल लीक होने के कारण तहसीलदार ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप इन घरों से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इससे पहले पुलिस में पेट्रोल पंप से 3000 लीटर पेट्रोल की कमी की शिकायत भी दर्ज की जा चुकी थी। अब, शासकीय अमला इस मामले की गहन छानबीन में जुटा हुआ है। यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। पुलिस प्रशासन इसकी जांच कर रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पेट्रोल लीक कैसे हुआ और इसके पीछे की वजह क्या है।