कोटा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की। कोटा के सुभाष नगर और विज्ञान नगर इलाके में यह कार्यवाही की गई। सुभाष नगर बॉम्बे योजना में एनआईए की टीम बुधवार तड़के 3 बजे एक मकान में पहुंची। यहां टीम ने गुरुवार दोपहर 2 बजे तक जांच की। यह मकान मुबारक का है। मुबारक वर्तमान में कैथून इलाके में रहता है और यहां उसका बेटा नौशाद परिवार के साथ रहता है।
सूत्रों ने बताया कि मुबारक वर्तमान में एसडीपीआई से जुड़ा हुआ है। लेकिन उसके पीएफआई से भी लिंक होने की बातें सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मकान से खुदाई जैसी आवाज भी आ रही थी। मकान के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था किसी को भी गली के अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा था। जांच करने पहुंची टीम के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह बार-बार कवरेज करने से मना करते रहे। मुबारक का बेटा कोटा में सैलून का काम करता है।
हालांकि अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन पूरे मामले में पीएफआई से जुड़े होने के तार सामने आए हैं। इस मामले में टीम नौशाद को भी अपने साथ लेकर गई है। इसी तरह विज्ञान नगर इलाके में भी पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे एक व्यक्ति के घर पर टीम ने छापा मारकर जांच की। बताया जा रहा है कि कैथून में भी मुबारक के घर पर टीम पहुंची और वहां भी सर्च किया।
डेढ़ साल से कैथून रह रहा मुबारक
इलाके के लोगों ने बताया कि मुबारक पहले मुंबई योजना स्थित मकान में ही रहता था। पिछले करीब डेढ़ साल से वह पत्नी के साथ कैथून में रह रहा था। मुबारक का एक और बेटा है जो कि उन्हीं के साथ कैथून रहता है। हालांकि मुबारक, नौशाद की क्या इंवॉल्वमेंट सामने आई है और क्या कुछ इस सर्च अभियान में मिला है इसकी जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी ना ही लोकल पुलिस को जानकारी दी गई।