SI बनने जमकर पसीना बहा रहे युवा : रायपुर में फिजिकल टेस्ट जारी…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ पुलिस में SI रैंक पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है। मुख्य लिखित परीक्षा पास कर चुके युवा रायपुर के कोटा स्टेडियम में दौड़, गोला फेंक और हाई जंप कर रहे हैं। इन्हें फिजिकल टेस्ट में 90 मार्क्स लाना होगा, जिसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। युवा इस टेस्ट में अपना बेस्ट देने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फिजिकल टेस्ट 18 जुलाई से शुरू हुआ है, जो 30 जुलाई तक चलेगा। इस टेस्ट में करीब पौने 5 हजार युवाओं को बुलाया गया है। हर दिन करीब 400 कैंडिडेट टेस्ट दे रहे हैं। इसमें अब तक 4 हजार के आसपास युवा शामिल हो चुके। बचे हुए दिनों में सभी का फिजिकल टेस्ट भी पूरा कर लिया जाएगा।

टेस्ट को 5 इवेंट में बांटा गया है। इसमें 90 अंक पाने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कैंडिडेट्स को मौके पर ही हर इवेंट का नंबर बताया जा रहा है। हर इवेंट की मॉनिटरिंग आईपीएस अधिकारी कर रहे हैं।

दौड़, गोला फेंक, लॉन्ग जंप, हाई जंप समेत अन्य इवेंट की वीडियोग्राफी की जा रही है। पैरों पर चिप लगाया गया है। दौड़ने वालों की टाइमिंग की डिजिटल मॉनिटरिंग हो रही है, उसे रिकॉर्ड किया जा रहा है। कंप्यूटर पर तुरंत डाटा अपलोड हो रहा है।

सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के लिए मई में आयोजित लिखित परीक्षा में 60 हजार युवा शामिल हुए थे। व्यापमं ने ये परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें मेरिट के आधार पर पौने पांच हजार युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। टेस्ट पास करने वाले 971 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया जाएगा।