बांग्लादेश में हालात हर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं शेख हसीना की सत्ता के तख्तापलट के बाद से पड़ोसी मुल्क में अशांति का माहौल है. इसी बीच, बांग्लादेश ने अपनी करेंसी नोटों से पूर्व राष्ट्रपति और बांग्लादेश के संस्थापक के रूप में पहचान रखने वाले मुजीबुर्रहमान की तस्वीर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है बांग्लादेश की बैंक में नए नोट छापे जा रहे हैं, जिसमें इसी साल जुलाई महीने में हुए छात्र आंदोलन की झलक को शामिल किया जाएगा. इस आंदोलन ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद मुहम्मद युनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था , 20, 100, 500 और 1,000 टाका के नोटों की छपाई अंतरिम सरकार के निर्देशों पर की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘नए नोटों में ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की फोटो नहीं होगी.’ नए नोटों में धार्मिक संरचनाएं, बंगाली परंपराएं और जुलाई के आंदोलन के दौरान बनाए गए ‘ग्रैफिटी’ को शामिल किया जाएगा. बांग्लादेश बैंक की कार्यकारी निदेशक हुशनारा शिखा ने कहा, ‘आशा है कि नए नोट अगले छह महीने के भीतर बाजार में जारी किए जा सकेंगे.’
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान नोटों से मुजीबुर रहमान की छवि हटाई जाएगी. शुरुआत में इन चार नोटों के डिज़ाइन को बदला जा रहा है, और अन्य नोटों को चरणों में फिर से डिज़ाइन किया जाएगा. वित्त मंत्रालय के वित्त संस्थान विभाग ने सितंबर में नए नोटों के लिए विस्तृत डिज़ाइन प्रस्ताव प्रस्तुत किया था.आंदोलन के दौरान भी मुजीबुर्रहमान की प्रतिमाओं को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया था. उनकी प्रतिमाओं और दीवारों पर उनकी छवि वाली मूर्तियों को निशाना बनाया गया था जब शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं.