रायपुर : शालीमार से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन के AC कोच पर गिरा पिलर, मासूम समेत 4 लोग जख्मी

राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में कोलकाता के शालीमार स्टेशन से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है. ट्रेन के एसी कोच पर पिलर गिर गया. इससे कारण ट्रेन का कोट बुरी तरह से डैमेज हो गया. ट्रेन का डिब्बा भी टूट गया है. इस हादसें में खिड़की के पास बैठे कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है. ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. बताया जाता है कि ट्रेन कोलकाता के शालीमार स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य तिलक जा रही थी. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के उरकुरा स्टेशन से गुजरते वक्त ट्रेन पर अचानक एक पिलर गिर गया. इस कारण ट्रेन का एसी कोच B6 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा ट्रेन का डिब्बा टूट जाने के कारण खिड़की के पास बैठे दो लोगों को गंभीर चोट आई है. वहीं एक छोटे बच्चे को भी चोट लगी है हादसे के बाद ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. वहां हादसे में घायल हुए लोगों को उतारकर स्टेशन के नजदीक रवाना हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया. ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर रोका गया है. वहीं जांच के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गई है. घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. ट्रेन को हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि उरकुरा फाटक के पास अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक का तार ले जाने का काम हो रहा था,तभी ड्रिल मशीन सीधा ना जाकर ऊपर की तरफ आ गई. जिसके चलते बिजली का खंभा ट्रेन पर गिर गया. फिलहाल घायल यात्रियों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है