शराब पीकर फ्लाइट उड़ाने वाला पायलट बर्खास्त, एयर इंडिया ने थाईलैंड-दिल्ली फ्लाइट को लेकर लिया एक्शन

राष्ट्रीय

एयर इंडिया ने अपने उस पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जिसने भारत आने वाले विमान को शराब पीकर उड़ाया था. आरोपी पायलट फ्लाइट के लैंड होने के बाद क्रू मेंबर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया था. टाटा समूह की एयरलाइन उस कैप्टन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है जिसने फुकेत से दिल्ली की उड़ान भरी थी.

एयर इंडिया की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. शराब के नशे में उड़ान भरना एक आपराधिक कृत्य है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘हम इन चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं और बहुत सख्त कार्रवाई की है, न केवल उनकी सेवा समाप्त कर दी है, बल्कि एफआईआर दर्ज करने की भी योजना बना रहे हैं क्योंकि शराब के नशे में उड़ान भरना एक आपराधिक कृत्य है