पायलट ने कवितानुमा अंदाज में किया अनाउंसमेंट, लड़कियां बोली- सो कूल यार

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) वाली फ्लाइट में पायलट ने हिंदी कविता बोलकर यात्रियों का स्वागत किया और जरूर उद्घोषणाएं कीं. विमान में सवार किसी यात्री ने इस पूरे वाकए का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि SpiceJet की यह फ्लाइट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लिए रवाना हो रही थी. इसी बीच, हवा में यात्रा करने को तैयार यात्रियों का पायलट के अनाउंसमेंट ने ध्यान खींचा.

दरअसल, अक्सर अंग्रेजी या हिंग्लिश में अनाउंसमेंट करने वाले विमान के पायलट ने यात्रियों को उड़ान संबंधी जानकारी, सुविधाओं और सतर्कता के बारे में कवितानुमा तरीके से बताया. देखें

 

यात्रियों को एक बार लगा कि पायलट अनाउंसमेंट के दौरान एक-दो लाइन ही कविता की तरह ही बोलेगा, लेकिन विमान में यात्रा संबंधी जानकारी भरी कविता लंबी होती चली गई तो सभी चकित रह गए. विमान में सवार, बच्चे, बूढ़े और बड़े खुद को खिलखिलाकर हंसने से नहीं रोक पाए.

@Chopsyturvey ट्विटर यूजर ने विमान का वीडियो शेयर कर लिखा है, ”स्पाइसजेट कैप्टन…हिंदी कविता जैसी घोषणा.’ इसी वीडियो में अनाउंसमेंट खत्म होने के बाद एक लड़की कहते सुना जा सकता है- So Cool Yaar…. (बहुत अच्छा)

एक अन्य ट्विटर यूजर @Eepsita ने लिखा है, ”मैं दिल्ली से श्रीनगर के लिए जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में सवार थी, जिसमें कैप्टन (पायलट) ने तो मार डाला यानी धमाल मचा डाला. उन्होंने अंग्रेजी में अनाउंसमेंट किया, लेकिन मैंने बाद में ही रिकॉर्डिंग शुरू की. मुझे पता नहीं कि यह एक नया मार्केटिंग ट्रैक है या यह खुद कैप्टन ने ऐसा किया था, लेकिन यह काफी मनोरंजक और प्यारा था.”

वीडियो में पायलट को कहते सुना जा सकता है:-

अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान,
तो ज़रा देकर खुद को आराम और न करें धूम्रपान,
वरना दण्डनीय हो सकता है अंजाम…

अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा छत्तीस हजार फीट का मुकाम,
क्योंकि अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान

800 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उड़ेगा यह विमान,
सर्दी बहुत होगी बाहर और शून्य से पैंतालीस डिग्री सेंटीग्रेड होगा तापमान

अगर मौसम खराब हो तो कुछ देर करें विश्राम,
और कोई भी आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान,
थोड़ा लिमिट में ही करें, वरना बन सकती हैं शैतान

सभी विमानकर्मियों से गुजारिश है…कृपया बनाए रखिएगा मुस्कान,
आप सभी का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान

आप सहयात्रियों से वार्तालाप करें, शायद रास्ता कटे आसान,
मैं आपसे विदा लूंगा और बातें होंगीं आखिरी चरण के दौरान..

तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान…एंजॉय द फ्लाई.

SpiceJet ने किया रिप्लाई

स्पाइसजेट ने भी ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एयरलाइन की ओर से लिखा गया, खुशी है कि आपको यह पसंद आया. कृपया अपना पीएनआर हमें डीएम करें ताकि हम आपके शब्दों को अपने कैप्टन के साथ साझा कर सकें.