दो पायलटों ने एक अनोखा स्टंट करने की कोशिश की. वह दोनों हवा में उड़ते हुए प्लेन की अदलाबदली करना चाह रहे थे. लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. इनमें से एक प्लेन में टेलस्पिन हुआ और वह जमीन पर आ कर क्रैश हो गई.
दरअसल, ल्यूक ऐकिन्स और एंडी फारिंगटन नाम के दो स्काईडाइवर्स कजिन ने एक स्टंट अटेम्प्ट किया. वे दोनों अलग-अलग प्लेन से आसमान में पहुंचे. एक तय ऊंचाई पर पहुंचकर वह दोनों प्लेन की अदलाबदली करने वाले थे. इस दौरान दोनों का प्लेन खाली रहता. फिर दोनों जमीन पर सुरक्षित लैंड कर जाते.
लेकिन तय प्लान के मुताबिक सबकुछ नहीं हुआ. जिस प्लेन में फारिंगटन को जाना था. वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. वह तेजी से नीचे जाने लगी. जिसकी वजह से फारिंगटन उसमें सवार नहीं हो पाए.
This #RedBull #PlaneSwap in Arizona was crazy! Didn't go as planned but luckily everyone is alright! pic.twitter.com/f9cpRclYtT
— Aaron Tevis (@AaronTevis) April 25, 2022
हालांकि, ऐकिन्स अपना स्टंट पूरा करने में कामयाब रहे. लेकिन लैंड करने के लिए फारिंगटन को पैराशूट का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि सेसना 182 प्लेन से इस स्टंट की कोशिश की गई थी.
फेरिंगटन ने लैंडिंग के बाद कहा- सारा कैलकुलेशन सही था. सबकुछ तय प्लान के मुताबिक ही हुआ. लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन आखिर हम दोनों यहां हैं. हम दोनों अच्छे हैं और सब कोई सुरक्षित है. मेरे हिसाब से यह सबसे जरूरी हिस्सा था.
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इसके बाद भी दोनों प्लेन के अदलाबदली के इस स्टंट को दोबारा ट्राय कर सकते हैं. USA Today के मुताबिक ऐकिन्स ने कहा है कि हमलोग वापस जाकर इस पर काम करेंगे.