राजधानी रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट और कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया । इसमें विशेष रोजगार कार्यालय का सहयोग रहा । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया । उन्होंने छात्राओं से कहा कि अधिक संख्या में इसका लाभ लेना चाहिए क्योंकि महाविद्यालय में ही जॉब के लिए चयन होना बड़ी बात है । इससे आप जल्दी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकते और भविष्य के लिए तैयार हो पाएंगे । विशेष रोजगार कार्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ श्रीमती शशिकला अतुलकर ने कहा कि जॉब की कमी नहीं है योग्य आवेदकों की कमी है इसलिए छात्राओं को कौशल विकास में काम करना चाहिए । महाविद्यालय में टेक्नो टास्क , एनआईआईटी लिमिटेड , क्रेडिट एक्सेस ये तीन कंपनी प्लेसमेंट के लिए आईं। टेक्नो टास्क में कंज्यूमर सपोर्ट , माइक्रो फाइनेंस आदि में जॉब दी गई ।
संयोजक डॉ शीला श्रीधर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । वाणिज्य की विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका अग्रवाल , डॉ शिप्रा बैनर्जी, डॉ कल्पना मिश्रा , डॉ रितु मारवाह , डॉ गौतमी भतपहरी, डॉ रमा सरोजिनी ,किरण देवांगन , प्रीति जयसवाल ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया । 204 छात्राओं ने प्लेसमेंट हेतु आवेदन दिया जिनमें से कुल 95 छात्राएं प्रथम चरण में चयनित हुईं। इनमें से 12 छात्राएं टेक्नो टास्क के लिए अंतिम चरण में भी चयनित हो गई हैं । इन सबकी स्क्रीनिंग होगी फिर जून में ट्रेनिंग के पश्चात वे जुलाई से ज्वाइन कर सकती हैं ।