कोलंबिया के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, 8 लोगों की मौत…देंखे विडियो

अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली : कोलंबिया से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के एक रिहायशी इलाके में एक प्लेन क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में विमान में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह प्लेन कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन में क्रैश हुआ है। वहीं शुरूआती जानकारी के मुताबिक इंजन में आई खराबी के चलते यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार, यह विमान सोमवार की बीते सुबह ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के दौरान इसका इंजन फेल हो गया और यह एक एक रिहायशी इलाके में एक घर के अंदर गिर गया। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के ट्विटर हैंडल से इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा गया कि विमान में 6 यात्री और 2 पायलट सवार थे, इन सभी की मौत हो गई है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार यह विमान जिस घर में क्रैश होकर गिरा है, वहां पर किसी के घायल होने या मारे जाने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इस घटना के बाद मौके पर आपात मदद के लिए तुरंत जरुरी सेवायों को भेजा गया है से। मौके पर दमकल की टीम ने पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश की। इस हादसे से घर के भीतर की दीवारें भी ढह गई थी।

जानकारी दें कि, साल 2016 में भी ठीक इसी तरह का एक हादसा सामने आया था, जब ब्राजील की चेपोकॉन्स फुटबॉल की टीम के विमान में ईंधन खत्म होने के बाद यह विमान पहाड़ी इलाके में स्थित एक शहर के करीब क्रैश हो गया था। जिसमे 71 लोगों की मौत हुई थी। इसमें विमान में कुल 77 लोग सवार थे, जिसमे 16 फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल थे।