अमेलिया इयरहार्ट अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध लापता महिला. 87 साल पहले यानी 1932 में अमेरिकी पायलट अमेलिया पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली थीं. एक छोटे से विमान से. सफल होती तो ये काम करने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट होतीं. लेकिन अचानक लापता हो गईं. न अमेलिया मिलीं. न उनका दूसरा साथी. न ही विमान. पांच-छह साल खोजबीन हुई. फिर बंद कर दी गई.
अब अमेरिकी वायुसेना के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर टोनी रोमियो ने दावा किया है कि उन्होंने प्रशांत महासागर की गहराई में अमेलिया के विमान को खोज लिया है. जबकि, अमेरिकी सरकार ने 1937 के बाद अमेलिया को खोजना बंद कर दिया था. इसके लिए टोनी ने डीप सी ड्रोन की मदद ली
टोनी की निजी कंपनी है. इसका नाम है डीप सी विजन. टोनी को लगता है कि हाउलैंड आईलैंड से 160 किलोमीटर दूर 16,400 फीट की गहराई में समुद्र की सतह पर अमेलिया का विमान पड़ा है. यह जगह हवाई द्वीप और ऑस्ट्रेलिया के लगभग बीच में है.
डीप सी ड्रोन ने जो सोनार तस्वीरें ली हैं, वो थोड़ी धुंधली हैं. लेकिन तस्वीर में दिख रहे प्लेन का आकार अमेलिया के विमान से मिलता है. क्योंकि प्रशांत महासागर में तलहटी यहां पर रेतीली है. डीप सी विजन में 16 लोग काम करते हैं. इन लोगों ने अमेलिया के विमान की खोज में 13,400 वर्ग किलोमीटर का समुद्री इलाका खोजा. इसमें 100 से ज्यादा दिन लगे. अमेलिया दुनिया की पहली महिला पायलट और दूसरी व्यक्ति थीं, जिन्होंने 1932 में अकेले बिना रुके अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद वो फ्रेड नूनान के साथ पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली थीं. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.