BREAKING NEWS : दुबई एयर शो के दौरान बड़ा विमान हादसा, फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान प्लेन क्रैश
दुबई एयर शो में बड़ा हादसा हुआ है. एयरशो मे एक प्लेन क्रैश हो गया है. शुक्रवार को दुबई एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान तेजस क्रैश हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब भीड़ के लिए डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ा रहा था. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि पायलट इजेक्ट हुआ या नहीं. घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। एयर शो में मौजूद दर्शक, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे, इस भयावह दृश्य को घबरा कर देख रहे थे। स्थानीय आपात सेवाओं ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसा दोपहर लगभग 2:10 बजे स्थानीय समय पर हुआ, जब भारतीय HAL तेजस विमान प्रदर्शन उड़ान भर रहा था।विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पायलट ने कातिल की सीट से बाहर निकलकर सुरक्षित निकला या नहीं।
दुबई एयर शो में शिरकत कर रहा भारत का तेजस क्रैश पायलट भी इजेक्ट नहीं कर पाया इस तरह की ख़बर। मौक़े का भयावह वीडियो
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 21, 2025
हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। एयर शो आयोजकों ने भी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया और सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं।HAL तेजस भारतीय वायुसेना का एक अत्याधुनिक मल्टी-रोल हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे विशेष रूप से प्रदर्शन और विभिन्न मिशनों के लिए तैयार किया गया है। इस दुर्घटना ने एयर शो आयोजकों और विमान सुरक्षा अधिकारियों के लिए चिंता बढ़ा दी है।
घटनास्थल से प्राप्त शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार विमान के मलबे में गंभीर क्षति हुई है, और जांच टीम दुर्घटनाग्रस्त विमान के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
