JRD टाटा का रोल करेंगे नसीर, ‘मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ के लुक पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड के उम्दा एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपकमिंग सीरीज ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ में जेआरडी टाटा का रोल करेंगे। हाल ही में नसीर के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यूजर्स को भी जेआरडी टाटा के लुक में नसीरुद्दीन शाह अच्छे लगे। नसीरुद्दीन शाह के नए लुक को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं। भारत रत्न से सम्मानित JRD टाटा की 121वीं जयंती पर सीरीज ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ से जुड़े कुछ फोटोज शेयर किए गए। इसमें नसीरुद्दीन शाह JRD टाटा के गेटअप, लुक में नजर आ रहे हैं। वह बिल्कुल JRD टाटा के जैसे दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि नसीरुद्दीन शाह ने खुद को इस किरदार में ढाल लिया है। इस सीरीज को रॉबी ग्रेवाल निर्देशित कर रहे हैं। इस सीरीज में जिम सर्भ, टाइटन वॉच कंपनी के शुरुआती फाउंडर जेरेक्सेस देसाई के रोल में हैं। साथ ही नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्ष्यवीर सरन और परेश गणात्रा जैसे एक्टर्स भी हैं।
जब सोशल मीडिया पर सीरीज ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ से जुड़ा नसीरुद्दीन शाह का लुक साझा किया गया तो यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने नसीरुद्दीन शाह के लुक पर कमेंट किया, ‘यह बहुत ही शानदार कास्टिंग है, लुक बिल्कुल एक जैसा है। एक यूजर लिखता है, ‘मैं यह स्टोरी देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। बताते चलें कि सीरीज ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ अगले साल अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल कहते हैं, ‘जेआरडी टाटा की विरासत, जीवन यात्रा बहुत मोटिवेशनल है।। उनका नजरिया कंपनी बनाने तक नहीं था, वह देश को आगे बढ़ाने की भावना से काम करते थे। नसीरुद्दीन शाह के कारण हमारी कहानी में गहराई आ गई है।