प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि इंक्वायरी की बात नहीं हुई. अगर मित्र नहीं है तो ये बोलते ठीक है मैं इंक्वायरी करवा देता हूँ.
'मेरे स्पीच के अंश क्यों हटाए गए इसका जवाब नहीं मिला, मेरे सवालों के जवाब पीएम ने नहीं दिए, वो अडानी जी की रक्षा कर रहे थे और उन्होंने जांच की बात तक नहीं की – राहुल गांधी, पीएम के भाषण के बाद pic.twitter.com/vTrbRuCvNb
— Versha Singh (@Vershasingh26) February 8, 2023