प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया. साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बापू का ये साबरमती आश्रम, देश की ही नहीं, बल्कि मानवजाति की ऐतिहासिक धरोहर है. पहले की सरकारों ने इसकी अनदेखी की. पीएम मोदी ने कहा कि अपनी विरासत को सहेजना हमारी जिम्मेदारी है. जो देश अपनी विरासत नहीं संजो पाता, वो देश अपना भविष्य भी खो देता है. पहले की सरकारों ने इसके प्रति उदासीनता दिखाई. पिछली सरकारों में बापू के आश्रम के साथ न्याय नहीं हुआ. हमारी विरासत की अनदेखी की गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि बापू का आश्रम अप्रतीम उर्जा का केंद्र है.पीएम मोदी ने कहा कि बापू का साबरमती आश्रम विकसित भारत के संकल्प का तीर्थ केंद्र है. इसी साबरमती आश्रम से देश ने आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया था. पीएम मोदी ने कहा कि 12 मार्च की तारीख ऐतिहासिक तारीख है. आज के ही दिन बापू ने स्वतंत्रता आंदोलन की धारा को बदला और दांडी यात्रा स्वतंत्रता के आंदोलन के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गई.
1200 करोड़ की लागत से साबरमती आश्रम का कायाकल्प किया जाएगा. मास्टर प्लान के तहत आश्रम के मौजूदा पांच एकड़ क्षेत्र को 55 एकड़ तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा आश्रम में जो मौजूदा 36 इमारतों का रेनोवेट किया जाएगा. दरअसल, साबरमती आश्रम 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी द्वारा स्थापित पहला आश्रम था. इस मास्टर प्लान में 20 पुराने भवनों का संरक्षण, 13 भवनों का जीर्णोद्धार और तीन इमारतों का रेनोवेट करना शामिल हैं. परियोजना का लक्ष्य भविष्य की पीढ़ियों के लिए महात्मा गांधी की शिक्षा को फिर से जीवित करना है और गांधीवादी विचारों को बढ़ावा देना है
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the re-developed Kochrab Ashram and launches the Master plan of Gandhi Ashram Memorial, at Mahatma Gandhi Ashram at Sabarmati, in Ahmedabad, Gujarat.
He says, "This Sabarmati Ashram of Bapu has always been the centre of an… pic.twitter.com/tVQPLNnCmK
— ANI (@ANI) March 12, 2024