संसद का बजट सत्र जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खास नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे. यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों PET को रिसाइकल कर बनाई गई है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को इंडिया एनर्जी वीक में गिफ्ट के तौर पर दी थी.
पीएम मोदी सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से ये जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट की गई थी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएंगी.
A true leader leads by example!
The jacket worn by PM Shri @narendramodi in Parliament today is made from 28 single-use plastic bottles.
A step towards embracing sustainability and a powerful message towards a greener environment. pic.twitter.com/JRKGBsTeWY
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
आज संसद में पीएम मोदी का संबोधन
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई. 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई. अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई. क्या यह सिर्फ दोस्ती की वजह से हुआ. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे (BJP) नहीं मानते हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अडानी और अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था.
उधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस विदेशी रिपोर्ट (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बात कर रहे हैं. यह कांग्रेस का तरीका है. उन्होंने कहा, ”मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है.”