पीएम मोदी ने 8 साल की बच्‍ची से पूछा, ‘क्या आप जानती हैं कि मैं क्या करता हूं?’ मिला ये जवाब की सुन मोदीजी जमकर हंसे

राष्ट्रीय

संसद में आठ साल की एक बच्ची पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली। लेकिन वह इस बात से अनजान थी कि वह जिस व्यक्ति से मिल रही है वह देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री से उसकी बातचीत भी बड़ी दिलचस्प रही। उसकी बातों को सुनकर प्रधानमंत्री भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया बुधवार को अपने परिवार को प्रधानमंत्री से मिलने संसद पहुंचे। साथ में बेटी अहाना फिरोजिया भी थी।

पीएम मोदी ने अहाना से पूछा कि क्या वह जानती हैं कि वह कौन हैं। बच्ची ने जवाब दिया कि मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं! इसके बाद बच्ची ने पूछा, क्या आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। यह बात सुनकर कमरा ठहाकों से गूंज उठा।

प्रधानमंत्री ने बच्‍ची को खाली हाथ वापस नहीं जाने दिया और उन्हें चाकलेट दी। साथ ही पीएम मोदी ने अनिल फिरोजिया को अपना वजन कम करने के लिए सराहना की, लेकिन कहा कि अभी उन्हें और वजन कम करने की जरूरत है। अतीत में कई दिलचस्प घटनाएं हुई हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों के साथ हल्के पल बिताते देखा गया था।

आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो'... जब 8 साल की बच्ची का जवाब सुन हैरान रह  गए PM मोदी - PM modi asks 8 year old Do you know what I

अनिल फिरोजिया पहली बार सांसद बने हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सलाह के बाद उन्‍हानें अपना वजन काफी कम कर लिया है। गडकरी ने सांसद को हर किलो वजन कम करने के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद अनिल फिरोजिया ने 21 किलो वजन घटाया है, इसलिए उनका मानना ​​है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21,000 करोड़ रुपये मिलने की गारंटी है।

इससे पहले जब सांसद अनिल फिरोजिया ने अपना वजन 15 किलो कम किया था, तो उन्होंने मीडिया से कहा था कि मैं दुनिया का सबसे महंगा सांसद हूं। अभी 6000 करोड़ दिया है। यहां पर विकास चल रहा है, मेडिकल कालेज मिला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 15 किलो वजन कम किया है तो विकास कार्यों के लिए और पैसा मिलेगा।