प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर किएर स्टार्मर को दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. 14 साल बाद लिबरल पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. किएर स्टार्मर प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए किएर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं.

एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 14 साल के इंतजार के बाद देश में लेबर पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अब तक के नतीजों में लेबर पार्टी 410 सीटें जीत चुकी है जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 119 सीटें ही जीत पाई है. 650 में से 641 सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जा चुका है.