मध्यप्रदेश : शहडोल के लालपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन किया। पीएम मोदी ने एक क्लिक कर साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया। साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को आदिवासी आस्था का प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई।
पीएम मोदी लालपुर के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां आदिवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। उनके साथ भोजन भी करेंगे।
सैला नृत्य भी देखेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान मशहूर सैला नृत्य भी देखेंगे। इसकी प्रस्तुति भी बीजापुरी गांव का नृतक दल देगा। दल के प्रमुख चेतराम मसराम बताते हैं कि हमारे दल में 20 कलाकार होंगे। इनमें 7 महिला, 7 पुरुष और 6 वादक कलाकार होंगे। वादकों के हाथ में मादर, टिमकी, शहनाई, गुदुम, मंजीरा, ठिसकी जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र रहेंगे।