दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तीन माह में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। थोड़ी देर बाद वे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचेंगे। यहां उनके लिए दो मंच तैयार किए गए हैं। एक मंच शासकीय कार्यक्रमों के लिए है, दूसरा आमसभा के लिए है। यहां वे 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है।
नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सड़क और सभा स्थल तक करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। इनमें DRG, STF, CRPF, जिला पुलिस बल समेत अन्य फोर्स के जवान हैं। BDS और डॉग स्क्वायड की टीम भी लगातार सर्चिंग कर रही है। लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा स्थल की 150 से ज्यादा CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी।
सुरक्षा को देखते हुए ऑफिशियल प्रोटोकॉल नहीं
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ऑफिशियल प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि, सुबह करीब 10:30 से 10:45 तक वे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर यहां से वे कोतवाली चौक मार्ग से सीधे लाल बाग मैदान आएंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए 2 जगहों पर डोम बनाया गया है। करीब 11 बजे लाल बाग मैदान में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां CM भूपेश बघेल समेत सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
इस मंच से वे नगरनार स्टील प्लांट, NMDC सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जगदलपुर-किरंदुल रेलवे लाइन का दोहरीकरण समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ समेत देश वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।
बताया जा रहा है कि 11 बजे से 11:30 तक प्रशासनिक कार्यक्रम चलेगा, फिर यहां से वे लाल बाग मैदान में ही आयोजित आम सभा स्थल पहुंचेंगे। आम सभा के लिए 3 विशाल डोम बनाए गए हैं। PM को सुनने सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है। BJP के कार्यकर्ताओं को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।
नगरनार स्टील प्लांट की खासियत
यह संयंत्र 23,800 करोड़ रु से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा।
BJP के ये नेता भी होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी के साथ सभा स्थल के मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का प्रभारी इन्हें ही बनाया गया है। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव पूर्व CM डॉ रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा समेत कुछ जिलों के जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी समेत कुल 40 नेता मंच पर रहेंगे।
ये सामान लाना प्रतिबंधित
आम सभा में शामिल होने आ रहे लोग अपने साथ माचिस, लाइटर, चाकू, मेकअप कीट, ज्वलनशील पदार्थ, टिफिन, बोतल, सिगरेट, बीड़ी समेत किसी भी तरह का विस्फोटक सामान न लाएं। बस्तर पुलिस में प्रतिबंधित सामानों की सूची भी जारी की है।