पीएम नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली इनॉगरेशन किया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे इस कार्यक्रम से जुड़े। केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। PMO से मिली जानकारी के मुताबिक, नए टर्मिनल की बिल्डिंग लगभग 710 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई है।
एयरपोर्ट को दी गई शंख के आकार की संरचना
रिपोर्ट के मुताबिक, नए टर्मिनल का डिजाइन प्रकृति से प्रेरित है, जो कि डिजाइन में समुद्र और द्वीपों को दर्शाती एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है।
नया टर्मिनल 40,800 वर्ग मीटर में बना है
यह टर्मिनल लगभग 40,800 वर्ग मीटर में बना है। ये सालाना लगभग 50 लाख पैसेंजर को संभालने में सक्षम है। पूरे टर्मिनल में रोजाना 12 घंटे के लिए 100 प्रतिशत नेचुरल लाइट होगी, जो छत पर लगे रोशनदानों से मिलेगी। इसकी बिल्डिंग में 28 चेक-इन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट हैं।
10 प्लेन पार्क करने की कैपेसिटी
पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपए की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 जैसे प्लेन के लिए पार्किंग एरिया का कंस्ट्रक्शन किया गया है। इससे एयरपोर्ट पर अब एक समय में 10 प्लेन पार्क हो सकते हैं।