BREKING NEWS : मध्यप्रदेश में PM मोदी का रोड शो कैंसिल

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. यहां वे प्रदेश को दो नई वंदे भारत की सौगात देगें. इस तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी का रोड शो होने वाला था. जिस पर बारिश और मानूसन ने पानी फेर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीएम मोदी का ये रोड शो कैंसल कर दिया गया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरी बार पीएम मोदी का रोड शो कैंसल किया गया है. मौसम की वजह से 22 जून को ग्रहण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा भी रद्द करना पड़ा था और अब पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल किया गया है भोपाल के राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक प्रधानमंत्री का करीब 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन मौसम खराब के कारण रोड शो कैंसिल करना पड़ा है। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक कल राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तय कार्यक्रम के अनुसार रोड शो होना था. जिसको लेकर संसय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन फाइनल रूपरेखा के आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कल पीएम मोदी का रोड शो नहीं किया जाएगा.