भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का आज (8 नवंबर) जन्मदिन है। वह 96 साल के हो गए हैं। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘X’ पोस्ट पर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, जिन्होंने महान योगदान दिया है, जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है।”
पीएम मोदी ने कहा, “उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं।”
Birthday greetings to Shri LK Advani Ji. He is a beacon of integrity and dedication who has made monumental contributions that have strengthened our nation. His visionary leadership has furthered national progress and unity. I wish him good health and a long life. His efforts…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023