पीएम मोदी आंध्रप्रदेश पहुंचे, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में पूजा की, श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र में दर्शन किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश के नांदयाल पहुंचे। मोदी ने यहां श्रीशैलम में भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन,पूजा और ध्यान किया। ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में शामिल है। यह एकमात्र मंदिर है, जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों है। इसके बाद पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। यह एक मेमोरियल कॉम्प्लेक्स है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी साथ थे।यहां मेडिटेशन हॉल है, जिसके चारों कोनों पर चार मशहूर किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल बने हैं। इसके बीच में छत्रपति शिवाजी महाराज की ध्यान की मुद्रा वाली मूर्ति भी है।
पीएम दोपहर में कुर्नूल पहुंचेंगे। यहां ₹13430 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। जो इंडस्ट्री, पावर ट्रांसमिशन, रोड, रेलवे, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के हैं। यहां पर पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
#WATCH | नांदयाल, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीशैलम के ‘भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर’ में पूजा-अर्चना की।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/zcGHHBZAsY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
