प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को सोनीपत में चुनावी सभा में कहा कि ‘मैं आज जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का बड़ा योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है गोहाना में चुनावी रैली में कहा, “हरियाणा में मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं गर्व से कहता हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान है.”
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. जब किसी पार्टी का हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. आज से करीब 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तब कैसे प्रदेश को लूटा गया था.”
कहा, “यहां किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था. आप सभी लोग जानते हैं, जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां उसने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पक्का है.
कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था #HaryanaElection #ModiinHaryana #PMModi pic.twitter.com/JxPD7AiaJ9
— My Growing Bharat (Modi Ka Parivar) (@mygrowingbharat) September 25, 2024
राज्य में बीजेपी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है. जब औद्योगिकरण बढ़ता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है. बाबा अंबेडकर मानते थे कि दलितों के सशक्तिकरण में उद्योगों की अहम भूमिका होती है. वे जानते थे कि गरीबों, दलितों, वंचितों के पास पर्याप्त जमीन नहीं होती. बहुत से गरीब साथी भूमिहीन होते थे और मजदूरी करके अपनी जिंदगी काटते थे. इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्ट्रियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है. वे इनसे टेक्नीकल स्किल्स सीखने को कहते थे.