प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 105वें एपिसोड में सिंगर कैसंड्रा का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही गूगल पर लोग इन्हें सर्च करने लगे थे. वहीं एक बार फिर पीएम मोदी कैसंड्रा से प्रभावित दिखे. इस बार पीएम ने अपने एक्स एकाउंट से उनके इंस्टाग्राम पर बना एक रील शेयर किया है.
ऐसे में फिर एक बार कैसंड्रा के चर्चे चारों ओर होने लगे हैं. पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भगवान श्रीराम पर बने गाने को उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में गाया है. गाने के बोल हैं …राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…. यह गाना आजकल सबसे अधिक सुने जाने वालों भजनों में से एक बन चुका है
कैसंड्रा को भगवान श्रीराम पर बने गाने को अपने सुरीले अंदाज में गाने वाली कैसंड्रा जर्मनी की रहने वाली हैं. उनका पूरा नाम कैसंड्रा मे स्पिटमैन. गायकी ही उनका पेशा है. कैसंड्रा कई भारतीय भाषाओं की जानकार हैं. 21 वर्षीय कैसंड्रा को न केवल हिंदी बल्कि उर्दू, असमिया, मलयालम, तमिल, बंगाली, संस्कृत और कन्नड़ जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं में संगीत में महारत हासिल है. कैसंड्रा की सबसे खास बात यह है कि वह आज तक कभी भारत नहीं आईं हैं, लेकिन भारतीय भाषाओं और संस्कृति से पूरी तरह वाकिफ हैं.
Gandhi Ji’s thoughts strike a chord with people all around the world!
Do hear this soulful rendition of “Vaishnava Jana To” sung by CassMae, whom I had recently mentioned during #MannKiBaat. She has shared it on her Instagram page. pic.twitter.com/dbfmJpv3k8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023