प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली पर तनातनी चल रही है. पीएम ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप हैं. इससे पूरा देश दुखी है. इंडिया गठबंधन के नेताओं पर उन्होंने ‘आंख-कान-नाक-मुंह गांधी जी के तीन बंदरों की तरह’ बंद करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. पीएम ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने और TMC के लोगों ने आरोपियों को बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है वो किया. BJP के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खायी और मुसीबत झेली और आरोपियों को इस दबाव में गिरफ़्तार करना पड़ा. TMC का ये अपराधी नेता करीब करीब दो महीने तक फरार रहा. कोई तो होगा जो उनको बचाता रहा. पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा ‘क्या ऐसी TMC को आप माफ करेंगे?’
, “माताओं और बहनों के साथ जो हुआ क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे? बंगाल की जनता मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है. क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है? आपको शर्म आनी चाहिए.” पीएम ने कहा, “इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर आंख-नाक-कान-नाक-मुंह बंद करके रखे हुए थे, जैसे गांधी जी के तीन बंदर.”
Inauguration and laying of foundation stone for developmental projects worth over Rs 7,000 crore have been done today in West Bengal. These projects include railways, ports, petrol and Jal Shakti infrastructure.
The government has also earmarked Rs 1,000 crore for… pic.twitter.com/3VPHsCF0RS
— BJP (@BJP4India) March 1, 2024