’22 अप्रैल की वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है’, गुजरात के दाहोद में बोले PM मोदी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वह 82 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. पीएम पांच शहरों में चार रोड शो और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. पीएम अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. साथ ही पीएम सोमवार को सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वडोदरा में शानदार रोड शो के बाद पीएम मोदी दाहोद रवाना हो गए हैं, जहां पीएम मोदी लोको निर्माण शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे और कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. दाहोद के बाद पीएम भुज पहुंचेंगे, जहां रोड शो करेंगे और कई परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक 3 किमी लंबा रोड शो करेंगे. पीएम गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सैन्य कार्रवाई नहीं है. ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है. आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है. बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी. आज भी वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है. ये 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने आपने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी. मोदी जी अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था. हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकाने, उन्हें ढूंढ निकाला. हिसाब-किताब पक्का कर लिया और 22 तारीख को जो खेल खेला गया था, छह तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया. लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी.