डोडा में PM मोदी बोले- खूबसूरत कश्मीर को परिवारवाद ने खोखला किया, एक तरफ तीन खानदान..

राजनीति राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए डोडा पहुंचे। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा- हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है। इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव भाग्य तय करने वाला है। आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा है। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया है। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उन दलों ने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। इस रैली से मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करेंगे। 18 सितंबर को चुनाव के पहले फेज में इन 8 सीटों सहित 24 सीटों पर वोटिंग होगी। डोडा में 42 सालों के दौरान किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होने वाली है। इससे पहले 1982 में इंदिरा गांधी डोडा गई थीं। पीएम मोदी 2014 के विधानसभा चुनाव में किश्तवाड़ तक गए थे। यह डोडा से लगभग 58 किलोमीटर दूर है।

जम्मू-कश्मीर के नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे। आपको गुमराह करके ये लोग मौज काटते रहे। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी, कभी भी उभरने नहीं दिया। यहां पंचायत के चुनाव 2000 के बाद नहीं हुए थे। यह बीडीसी के चुनाव कभी नहीं हुए थे। दशकों तक यहां परिवारवाद ने यहां के होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया। इसीलिए 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया है। 2018 में यहां पंचायत के चुनाव कराए गए। 2020 में पहली बार बीडीसी के चुनाव कराए गए। कोशिश थी कि डेमोक्रेसी जमीन तक पहुंचे। युवा आगे बढ़ें।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और घाटी में हालिया आतंकी घटनाओं को देखते हुए डोडा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किश्तवाड़, भदरवाह और डोडा से आने वाली गाड़ियों को डोडा पुल के पास रोक जा रहा है। पूरे इलाके की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। स्टेडियम के आस-पास के घरों की छतों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।