बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का आज यानी मंगलवार 30 दिसंबर को निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त कियाउन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा की ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी राह दिखाती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।

दरअसल, खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार थीं और 23 नवंबर से कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती थे। उनका इलाज चल रहा था। बीएनपी के मीडिया सेल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, “खालिदा जिया का निधन फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6:00 बजे हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त की थी और जिया के लिए दिल्ली में बेहतर इलाज की पेशकश की थीजिया के प्रति प्रधानमंत्री की चिंता पर बीएनपी ने आभार प्रकट किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *