मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. आज मंगलवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनवर इब्राहिम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा की. मोदी-इब्राहिम वार्ता का मुख्य फोकस व्यापार और निवेश का विस्तार करना और नए और उभरते क्षेत्रों में सहयोग तलाशना था. पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा, हमने तय किया है कि भारत-मलेशिया साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं. वहीं, मलेशिया के प्रधानमंत्री इब्राहिम ने पीएम मोदी को दोस्त और भाई बताया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए मलेशिया के समकक्ष अनवर इब्राहिम का गले लगाकर स्वागत किया. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे थे. मलेशिया के पीएम के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है. केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा से भारत-मलेशिया की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा. मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा, पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं. वे मेरे भाई हैं. यह सिर्फ तब नहीं जब मैं प्रधानमंत्री हूं, बल्कि जब मैं कुछ नहीं था, तब भी वो मेरे एक सच्चे मित्र थे. अनवर इब्राहिम का कहना था कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन्हें हमें एक साथ मिलकर तलाशने की जरूरत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ वर्षों में वो सहयोग नहीं मिल रहा है. हमने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की.