पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा, पीएम मोदी उदेपुर के बोडेली में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे (26 और 27 सितंबर) पर हैं।

ब्रांडिंग नहीं बॉन्डिंग का आयोजन है: पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”यह सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं, बल्कि बॉन्डिंग का आयोजन है। मेरे लिए यह मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। यह मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिक के सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है।”

साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का किया दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का भी उद्घाटन किया। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

आज पीएम मोदी आदिवासी बहुल छोटाउदेपुर जिले के बोडेली शहर में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। साल 2003 में जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की गई थी।

पीएम बोडेली में जनसभा को करेंगे संबोधित
गुजरात सरकार अब वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण की तैयारी कर रही है, जो ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम पर अगले साल 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि बोडेली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने से पहले पीएम राज्य सरकार की ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल के तहत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।