प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 15,024 मकान लाभार्थियों को सौंप दिये हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को राम ज्योति से जगमगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों को घर मोदी की गारंटी का परिणाम है. पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं. उन्होंने कहा कि ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई. राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को जलाई जाने वाली राम ज्योति लोगों के जीवन से गरीबी दूर करने के लिए प्रेरणा बनेगी. उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक ‘गरीबी हटाओ’ के नारे लगते रहे. लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी खत्म नहीं हुई.
पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक होते नजर आए. हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को पीएम मोदी ने घर सौंपने का काम किया. यह कार्यक्रम सोलापुर में रखा गया था जहां उपस्थित लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित किया
#WATCH सोलापुर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा… pic.twitter.com/83GRMFwVSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024