महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने रायगढ़ जिले के पनवेल में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन किए. जहां उनका इस्कॉन की ओर से विशेष स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी भगवान कृष्ण के भक्तों के साथ मंजीरा बजाते भी नजर आए. इससे पहले उन्होंने पनवेल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने रायगढ़ से अपने करीबी और भावनात्मक रिश्ते का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में जब बीजेपी ने उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाया तो वे रायगढ़ किले में छत्रपति महाराज की समाधि पर गए और उनका आशीर्वाद लिया. जैसे एक भक्त भगवान की मूर्ति के सामने बैठता है, वैसे ही वे छत्रपति जी महाराज की समाधि पर बैठे और राष्ट्र की सेवा के लिए उनका आशीर्वाद मांगा.
पीएम मोदी का महाराष्ट पनवेल के इस्कॉन मंदिर में स्पेशल स्वागत #ISKCON @narendramodi #PMModiInMaharashtra pic.twitter.com/zo2V1asdgG
— Sanjay Roy (@Sanjayroy_News) November 14, 2024