जमुई में PM मोदी… सभा से पहले प्रधानमंत्री ने कहा- इस बार चुनाव में बिहार की भूमिका अहम

राष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी जमुई के खैरा में सभा में कर रहे हैं। इस सभा से बिहार में NDA की चुनावी रैलियों की शुरुआत हो जाएगी। यहां से प्रधानमंत्री सिर्फ जमुई ही नहीं, बल्कि पड़ोसी संसदीय क्षेत्र नवादा, गया, औरंगाबाद, बांका और मुंगेर को भी साधेंगे। जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में पहले ही फेज में वोटिंग हैं। जमुई से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती NDA के प्रत्याशी हैं। मोदी एक महीने में दूसरी बार बिहार आए हैं। इसके पहले उन्होंने 6 मार्च को पूर्णिया और औरंगाबाद में सभाएं की थीं।।

सभा में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मौजूद हैं।