प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया, कहा…

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती पर मध्य प्रदेश को केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात दी. मोदी ने आज खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास के साथ-साथ ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण भी किया. पीएम जब कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो नारों से उनका जोरदार स्वागत हुआ. कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी का कार रोड शो भी हुआ. पीएम ने सबसे पहले मंच पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा अटल बिहार बाजेपई के फोटो वाला डाक टिकट और 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया.

बुंदेलखंड में रहवे बारे सभई जनन कों राम-राम! से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा- वीरों की धरती बुंदेलखंड की जनता को राम-राम प्रणाम. आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है हो देश और दुनिया के ईसाई धर्म के लोगों क्रिसमस की बधाई देता हूं. मध्य प्रदेश के मोहन सरकार को 1 साल पूरे होने पर मेरी ओर से बधाई. इस परियोजना के लिए एमी के लोगों को बधाई देता हूं. आज हम सभी के लिए प्रेरणादायी दिन है. आज भारत रत्न अटलजी के जन्म के 100 साल हो रहे हैं. अटल जी के जयंती का पर्व सुशासन की और सुसेवा की प्रेरणा का पर्व है. अटलजी का योगदान देश के विकास में हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अमिट रहेगा. मध्य प्रदेश में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का काम शुरू हो रहा है. अटल ग्राम सेवा सदन गावों के विकास को नई गति देंगे.

मोदी ने कहा- कांग्रेस सरकार घोषणाएं करने में माहिर हुआ करता थी. फीता काटना और अखबार में तस्वीर छपवाने से काम पूरा हो जाता था. 40 साल पहले जिसके शिलान्यास हुए बाद में वहां एक भी ईंट नहीं लगी. विद्वान लोगों से आग्रह करूंगा आजादी के 75 साल हो गए तो एक बार विकास के पैरामीटर निकल जाए. कांग्रेस के सरकार जहां होती है वहां क्या काम होता है. जहां कम्युनिस्ट ने सरकार चलाई वहां क्या हुआ. जहां परिवार ने सरकार चलाई वहां क्या हुआ. जहां भाजपा की सरकार है वहां क्या हुआ. पीएम कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- दुर्भाग्य से देश में लंबे वक्त तक कांग्रेस की सरकार रही. जिसका खामियाजा लंबे वक्त तक बुंदेलखंड की जनता ने भोगा है. क्योंकि बुंदेलखंड की जनता के बारे में कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं. किसी से भी पहुंच लिया जाए आजादी के बाद पानी के लिए किसने काम किया, इसके बारे में छुपाया गया. सिर्फ एक ही आदमी को क्रेडिट दिया गया. अगर किसी को क्रेडिट जाता है तो वह है बाबा साहब अंबेडकर डॉ,बाबासाहेब अंबेडकर का विजन था. कांग्रेस ने बांधों के लिए कभी भी बाबा साहब को श्रेय नहीं दिया. पानी को लेकर आज भी किसी न किसी बात को लेकर भी विवाद होता है देश के अलग-अलग राज्यों में यह कांग्रेस आसानी से उस वक्त इन विवाद को खत्म कर सकती थी लेकिन कांग्रेस की नियत खराब थी.