केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर हैं शनिवार को पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और फिर प्रेस कान्फ्रेंस की. अमित शाह ने दावा किया कि इस बार बीजेपी तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे. अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘देखिए, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे INDI अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है. मोदी जी ही यह टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे. इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.’
केजरीवाल ने आज AAP कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. उन्होंने कहा, ‘अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदी जी के सबसे खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.