अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे. उन्होंने विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी कीं. पीएम ने कमल के फूल से पूजा-अर्चना की. उसके बाद भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन किए. अंत में पीएम मोदी रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए. बाद में जब पीएम मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो वहां उन्होंने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान व्रत खोला. पीएम मोदी को निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने चम्मच से जल पिलाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान करने की जानकारी दी थी. पीएम ने अपने उपवास के दौरान जप और गाय की पूजा की. वे फर्श पर सोए और नारियल पानी पीकर, फल खाकर रहे. मोदी ने रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए.
रामलला की मूर्ति को सोने और पन्ना के आभूषणों से सजाया गया है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी हटाई गई. आज आंखों पर ढका दुपट्टा हटते ही पूरी दुनिया ने राम लला के दर्शन किए. भक्तों को पहली बार वर्चुअल रूप से भगवान राम की एक झलक देखने को मिली. 51 इंच की नई मूर्ति को पिछले सप्ताह ही राम मंदिर में रखा गया था.
संत का आशीर्वाद लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
संत ने PM से 3 दिन व्रत रहने को कहा, लेकिन PM ने पूरे 11 दिन व्रत रखा. आज व्रत तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. pic.twitter.com/VGeA2boV5d
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) January 22, 2024