दिल्ली पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियंस ने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया दी है प्रधानमंत्री मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात के बाद कहा कि हमारे चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई. 7, लोक कल्याण मार्ग पर विश्व विजेता टीम से यागदार बातचीत हुई. इस टूर्नामेंट में उनके अनुभवों को सुना. पीएम मोदी की इस पोस्ट से कुछ देर पहले ही विराट कोहली ने भी एक पोस्ट की थी. उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि सम्मानीय पीएम मोदी जी से मुलाकात हमारे लिए बड़े सम्मान की बात रही. प्रधानमंत्री आवास पर हमें आमंत्रित करने के लिए आपका शुक्रिया सर.
इस बीच खिलाड़ भी ढोल और नगाड़ों की धुनों पर थिरकते नजर आए. आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. टीम के स्वागत के लिए स्पेशल केक तैयार किया गया था. इस केक का खास अट्रैक्शन उस पर लगी ट्रॉफी थी, जो देखने में तो असली लग रही थी लेकिन उसे पूरी तरह से चॉकलेट से तैयार किया गया था. T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले भारतीय टीम 2007 T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024