PM मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि.. देशवासियों को पराक्रम दिवस की दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं. आज उनकी जयंती पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं. हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है.’

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उनकी जयंती को साल 2021 से हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. पीएम मोदी आज इस मौके पर लाल किले में आयोजित एक समारोह का उद्घाटन करेंगे. यह समारोह 31 जनवरी तक जारी रहेगा.

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस की झांकियों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ देश की विविधता को प्रदर्शित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘भारत पर्व’ की डिजिटल रूप से शुरुआत भी करेंगे.

इस दौरान आगंतुकों को नेताजी और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा को दर्शाने वाली दुर्लभ तस्वीरों तथा दस्तावेजों को प्रदर्शित करने वाले अभिलेखागारों की प्रदर्शनियों के माध्यम से एक शानदार अनुभव के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा.

23 से 31 जनवरी तक जारी रहने वाले 9 दिनों के कार्यक्रम में 26 मंत्रालय और विभाग नागरिक केंद्रित पहल, ‘वोकल फॉर लोकल’ और विविध पर्यटन आकर्षणों को रेखांकित करेंगे. यह पूरे विश्व के लोगों को शामिल करने और राष्ट्र की पुनरुत्थान की भावना को प्रतिबिंबित करने व उत्सव मनाने के लिए एक मंच होगा.