PM मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी, कुछ देर के लिए देवघर हवाईअड्डे पर ही रुकना पड़ा

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम मोदी को देवघर से दिल्ली आना था, लेकिन पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उनके दिल्ली लौटने में कुछ देरी हुई. इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं इससे पहले राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया था. ATS ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी. उनके चॉपर को हेलिपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला, और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय से राहुल का हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा रहा. कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है.