पीएम मोदी विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पर पहुंचे हैं। साधु संतों से मिलने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार हो गए हैं। वह अरैल से संगम की ओर पहुंच रहे हैं। कुछ देर में सभा को संबोधित करेंगे।
#WATCH | प्रधानमंत्री @narendramodi ने प्रयागराज के संगम तट पर विधि-विधान से ‘कुंभ कलश’ का पूजन किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath भी मौजूद रहे। यह पूजन महाकुंभ 2025 की शुरुआत के प्रतीक के रूप में किया गया, जो पूरे देशभर में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का… pic.twitter.com/4fgWhUGT5G
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 13, 2024