ब्राह्मण-बनिया परिवार में गरीब नहीं होते क्या?’, PM मोदी का आरक्षण को लेकर कांग्रेस से सवाल

राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में अब महज 2 चरणों के मतदान होना बाकी है. इस कड़ी में छठे चरण का चुनाव कल (25 मई) और सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. इसके बाद 4 जून को सभी चरणों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आखिरी दो चरण बचे होने के कारण सियासी दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. हालांकि, छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में दिल्ली की 7, उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर चुनाव है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में रैली की. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या ब्राह्मण-बनिया परिवार में गरीब नहीं होते हैं. आखिर उन्हें आरक्षण की जरूरत क्यों नहीं है. उन्होंने आगे कहा,’कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. उनकी चिंता ही नहीं की. मोदी ने आकर जो समाज आरक्षण के दायरे से बाहर था, उनके गरीब बच्चों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण कर दिया. कहीं झगड़ा नहीं हुआ.