‘खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हुआ तो..’ केरल में राहुल गांधी पर बरसे PM मोदी

राजनीति राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कह,’कांग्रेस के एक बड़े जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है. चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन की राजनीतिक शाखा से बेकडोर समझौता किया है, जिसे देश विरोधी प्रवृत्ति के लिए देश में प्रतिबंधित किया गया है.

दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,’लोकतंत्र में सभी का स्वागत है. हम तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. उन्हें राष्ट्र, सेना और संस्कृति का सम्मान करने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला. इससे AAP और कांग्रेस दोनों के कार्यकर्ता निराश हैं. पूर्वांचली स्वाभिमानी हैं, वह कभी भी सेना और देश को गाली नहीं देते. कन्हैया की उम्मीदवारी ने कांग्रेस आलाकमान की मानसिकता को दर्शाया है. उन्हें कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.