अयोध्या में निषाद परिवार के घर पहुंचे PM मोदी, प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता…..

राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है. पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा. वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है

पीएम अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर भी गए और उनके आवास पर चाय पी. इसे एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है. क्योंकि यह श्रमिक महिला पीएम उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़ लाभार्थी है

पीएम मोदी का काफिला अयोध्या में वीणा चौका पर रुका. यहां पीएम कार से उतरे और वहां का निरीक्षण किया. पीएम ने लोगों का अभिवादन किया. यहीं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सेल्फी ली थी. पीएम के वीणा चौका पहुंचते ही शंखनाद के साथ स्वागत किया गया. वहीं, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बच्चों से मुलाकात की

https://twitter.com/YogendraMitta13/status/1741006870243107082