प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड जिले के दौरे पर हैं. सुबह करीब 11 बजे वे केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सबसे पहले पीएम मोदी भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी इस आपदा का शिकार बने घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचेंगे. हेलिकॉप्टर के जरिए पीएम मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद वे लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में जाएंगे और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेंगे. इसके अलावा नरेंद्र मोदी अस्पतालों और राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वायनाड में चल रहे राहत कार्य की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अपडेट्स भी लेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी वायनाड के दौरे पर गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, ‘PM के वायनाड जाने का फैसला अच्छा है. मुझे भरोसा है कि जब प्रधानमंत्री लैंडस्लाइड से हुई तबाही खुद देखेंगे, तो वे इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे. राहुल संसद में वायनाड हादसे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर चुके हैं.’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/82avwOOQuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024