‘मैं हूं मोदी का परिवार…’, लालू पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने दिया परिवारवाद के खिलाफ नया नारा

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD चीफ लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया. लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है. दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट.

उन्होंने आगे कहा,’आज पूरे देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है. मोदी की गारंटी यानि मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी. तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नही बदला था. वैसे ही BRS की जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला. ये एक ही चट्टे बट्टे के लोग हैं. ये कल मुझसे यह भी कह सकते हैं कि कभी तुम्हे जेल नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में नही आ सकते.’

पीएम मोदी ने कहा,’मेरा जीवन खुली किताब है. एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा. मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा. मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा. आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा. देश के कोटी-कोटी लोग मुझे अपना मानते हैं. अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है.’

प्रधानमंत्री ने कहा,’ये नौजवान यही मेरा परिवार हैं. देश की करोड़ों बेंटियां माताए बहनें यही मोदी का परिवार हैं. देश का हर गरीब मेरा परिवार है, बच्चे बुजुर्ग मोदी का परिवार हैं. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है. आपके लिए जी रहा हूं और जूझता रहूंगा.’