पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को सलामी दी। पीएम ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हुआ कारगिल युद्ध हमारी जीत की बड़ी मिसाल पेश करता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से भारत में आतंकवाद फैलाने का प्रयास करता रहा है कि लेकिन उनके मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कितना भी प्रयास कर ले लेकिन भारत के खिलाफ जब-जब वह अपने नापाक इरादे लेकर आगे बढ़ेगा उसे सबक सिखाया जाएगा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि भारतीय सेना को आतंकवाद का सिर कुचलना अच्छी तरह से आता है। भारत हर स्तर पर आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने अपनी अतीत की विफलताओं से कभी सीख नहीं ली। 1971 की जंग हो, कारगिल या फिर सर्जिकल स्ट्राइक्स की बात करें तो भारत से उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी है। वह आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के बदौलत खुद को चर्चा में बनाए रखने का प्रयास करता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां से आतंकवाद तक मेरा संदेश सीधे पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि मैं आतंकवाद के संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। हमारे सैनिक पूरी ताकत से आतंकवाद का सिर कुचल देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें कारगिल विजय दिवस पर द्रास पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। @narendramodi#KargilVijayDiwas2024 #pmmodi3 #khabarfastdigital pic.twitter.com/mxJTk3DXNA
— KHABAR FAST (@Khabarfast) July 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख और कश्मीर में देश प्रगति कर रहा है। जम्मू कश्मीर आज नए भविष्य की ओर बढ़ रहा है। बड़े सपनों की बात कर रहा है। लद्दाख और कश्मीर में बुनियादी ढांचों का विकास तेजी से हो रहा है। दशकों बाद आज कश्मीर में सिनेमा हॉल तक खुल गया है। तीन दशकों के बाद मोहर्रम पर इस बार ताजिया भी निकाला गया। कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बनने की ओर बढ़ रहा है।