‘दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी’, अलीगढ़ में PM मोदी का राहुल-अखिलेश पर निशाना…

राष्ट्रीय

अलीगढ़ में रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,’कल मैंने आप सभी को अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तु्ष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही. आज मैं अलीगढ़ की जनता को हाथरस के मेरे भाई बहनों को फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं. अच्छे भविष्य की विकसित भारत की चाभी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. भ्रष्टाचार को पूरी तरह से मुक्त कराने का समय आ गया है. इस बार अलीगढ़ में 26 अप्रैल को और हाथरस में 7 मई को मतदान है. पहले बॉर्डर पर आए दिन गोलियां चलती थीं और हमारे वीर सपूत शहीद होते थे. आज यह सब बंद हो गया. सबकी बोलती बंद हो गई. उनकी तोप और बारूद सब बिक गए. पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे. सीरियल ब्लास्ट होते थे. अयोध्या और काशी को भी नहीं छोड़ा.’